सहारनपुर, फरवरी 5 -- बडगांव। जवाहर नवोदय विद्यालय मिर्जापुर में बाल संसद 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल संसद में पक्ष विपक्ष के सदस्यों ने देश की अखण्डता व विकास को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने बाल संसद की सराहना की। जवाहर नवोदय विद्यालय मिर्जापुर अंबेहटाचांद में शिक्षा मंत्रालय की पहल पर बुधवार को बाल संसद का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रामपुर मनिहारान ब्लाक प्रमुख गीता रानी, विशिष्ट अतिथि प्रेमलता नीम ने बाल संसद की सराहना की। कार्यक्रम समन्वयन अध्यापक दीपक यादव, विद्यालय प्राचार्य राजकुमार गौतम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...