बगहा, मई 17 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलकौली पटखौली, बैरिया में चेतना -सत्र के उपरांत बाल -संसद के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक डॉ दिवाकर राय ने बताया कि विद्यालय की सुव्यवस्था और सफल संचालन में बाल संसद की बड़ी भूमिका है। बाल संसद विद्यालय के स्तर पर एक ऐसा लोकतांत्रिक मंच है, जहां बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास तो होता ही है, इसके सहयोग से विद्यालय में अध्ययन -अध्यापन, बागवानी, स्वच्छता एवं सफाई, विद्यालय पुस्तकालय का समुचित उपयोग, सांस्कृतिक तथा खेलकूद के कार्यक्रम, आपदा प्रबंधन के गुण सीखना जैसे विविध आयामों की गतिविधियों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाता है। यदि बाल संसद के सभी मंत्री अपना दायित्व जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं ...