गया, सितम्बर 11 -- फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल में स्कूली बच्चों के व्यक्तित्व विकास को लेकर प्रधानाध्यापक उमेश कुमार के अगुवाई में बुधवार को लोकतांत्रिक तरीके से बाल संसद का चुनाव कराया गया। चुनाव संपन्न कराए जाने के बाद मत पत्रों की गिनती में सर्वाधिक मत प्राप्त प्रत्याशी आरुषि कुमारी प्रधानमंत्री, सृष्टि कुमारी शिक्षा मंत्री निर्वाचित हुई। इसी तरह शारदा कुमारी खेल मंत्री, स्वीटी कुमारी सफाई मंत्री, प्राची गुप्ता पर्यावरण मंत्री और स्वीटी कुमारी सांस्कृतिक मंत्री चुनी गई। इन निर्वाचित बाल संसद के मंत्रियों को मौके पर ही जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बाल संसद के चुनाव में मतपेटी, बैलट पेपर सहित अन्य चुनावी प्रक्रिया अपनाए जाने से जहां बच्चों को लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव...