लखीसराय, मई 21 -- हलसी, एक संवाददाता। हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय हलसी में मंगलवार को बाल संसद के लिए आयोजित मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। इस महत्वपूर्ण चुनावी प्रक्रिया के बाद, सभी सात पदों पर निर्वाचित मंत्रियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रधानाध्यापक रामानुज कुमार द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह चुनाव बच्चों को लोकतंत्र की महत्ता और भागीदारी का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने में सफल रहा। बाल संसद के निर्वाचन के लिए कुल सात पदों पर नामांकन प्रक्रिया की गई थी। मतदान से पूर्व ही जल संसाधन एवं संरक्षण मंत्री के पद पर संजना कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हो गईं थीं। इसके बाद सोमवार को शेष छह पदों के लिए मतदान हुआ था। मंगलवार को चार राउंड में मतगणना हुई। मतगणना बाद जारी परिणाम में पीएम पद छह उम्म...