गढ़वा, अगस्त 9 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय राजकीयकृत प्लस टू हाईस्कूल में शुक्रवार को बाल संसद चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उल्लासपूर्ण वातावरण था। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत 18 पदों के लिए कुल 62 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया था। पीएम पद के लिए कुल 6 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ। उनमें कक्षा 10वीं के छात्र आर्यन कुमार ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर जीत हासिल की। अन्य पदों के लिए विजेता उम्मीदवारों में अजीत कुमार यादव, राजेश चंद्रवंशी, अखिलेश यादव, आरती कुमारी, रोहित कुमार कोरबा, रोहित प्रजापति, प्रिया कुमारी, साक्षी यादव, रोशन साह, बाबूलाल साह, पूजा कुमारी, फैजान हुसैन, रिशु कुमार, सुप्रिया कुमारी व रोहित कुमार शामिल हैं। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी विजयी प्रतिभागियों को कर्त...