धनबाद, मई 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के उत्कृष्ट स्कूलों, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार को ऑनलाइन बाल संसद गोष्ठी का आयोजन हुआ। बाल संसद गोष्ठी का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व, संवाद और भागीदारी की संस्कृति को बढ़ावा देना है। बाल संसद के सफल प्रयासों, अनुभवों एवं नवाचारों को साझा करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि एडीपीओ आशीष कुमार ने बाल संसद को बच्चों के नेतृत्व विकास का महत्वपूर्ण मंच बताते हुए इसे और व्यापक स्तर पर लागू करने की बात कही। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की एक छात्रा ने सभी प्रतिभागियों के लिए ऊर्जावान चेक-इन गतिविधि करवाई। जिला स्कूल धनबाद के शिक्षक मझार निसार ने बाल संसद के प्रभाव पर अपने अनुभव साझा किया। बच्चों में बढ़ते आत्मविश्वास और विद्यालय...