बोकारो, मई 17 -- शिक्षा विभाग व सम्पूर्णा कंसोर्टियम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विशेष ऑनलाइन बाल संसद गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जिले के 10 ब्लॉक लेवल आदर्श विद्यालय और 3 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी दर्ज की। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल संसद के ज़रिए विद्यार्थियों में नेतृत्व, संवाद और सहभागिता की संस्कृति को सुदृढ़ करना और विभिन्न विद्यालयों में हुए सफल प्रयासों, नवाचारों व अनुभवों को साझा करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी तिलोत्मा ने स्वागत भाषण और उद्देश्य-विवरण के साथ किया। शाहिद अहमद ने बाल संसद के महत्व को रेखांकित करते हुए बच्चों के नेतृत्व विकास में इसकी भूमिका को समझाया। रामरूद्र स्कूल की शिक्षिका धर्मशिला ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया किस प...