प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी की भावना और विद्यालय प्रबंधन में भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए गठित 'बाल संसद' को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बाल संसद के पदाधिकारी (बच्चों) और सदस्य (बच्चों) की क्षमता वृद्धि के नलिए 'प्रगति ग्रामोद्योग एवं समाज कल्याण संस्थान' ने सभी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय के बाल संसद के पदाधिकारियों को न्याय पंचायत (क्लस्टर) स्तर पर निःशुल्क प्रशिक्षण देने को हाथ बढ़ाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...