कटिहार, मई 11 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला में शनिवार को नए शैक्षणिक सत्र में बाल संसद के निर्वाचित मंत्रिमंडल सदस्यों का समारोह आयोजित कर शपथ ग्रहण कराया गया। प्रधानाध्यापक लाल बिहारी पासवान की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में बाल संसद के शिक्षक संयोजक मनोज कुमार जायसवाल द्वारा शपथ दिलाया गया। इस दौरान शिक्षक रहमतुल्लाह, शिक्षिका मालती टुडू, रूपा कुमारी, ज्योति जया,कुमारी सुलोचना, ज्योति कुमारी, सबा तरन्नुम, नीलम कुमारी, अर्चना कुमारी, शीतल कुमारी, विष्णुदेव रॉय सक्रिय रहे। वही प्रधानमंत्री के पद पर निर्वाचित सपना कुमारी उप प्रधानमंत्री बनी साक्षी कुमारी,शिक्षा मंत्री प्रिंस कुमार ,उप शिक्षा मंत्री मुस्कान कुमारी, विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री महिमा मुर्मू ,उप विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्र...