छपरा, फरवरी 25 -- छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।आदर्श मिडिल स्कूल रतनपुरा में बाल संसद, ईको क्लब, मीना मंच का गठन किया गया। विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार विद्यालय के सभी बच्चों की बैठक की गई ,जिसमें वोटिंग के माध्यम से चुनाव सम्पन्न हुआ। इस बाल संसद के चुनाव में प्रधानमंत्री ताहिरा तबसुम,उपप्रधानमंत्री निखिल कुमार,स्वस्थता एवं स्वास्थ्य मंत्री विशाल कुमार,उप स्वच्छता मंत्री फ़लक परवीन,जल एवं पर्यावरण मन्त्री पायल कुमारी उप जल एवं पर्यावरण मन्त्री छोटूकुमार ,सांस्कृतिक मन्त्री सुप्रिया कुमारी,उप सांस्कृतिक मन्त्री मुहम्मद शमीर ,शिक्षा मंत्री सुप्रिया कुमारी,उप शिक्षा मंत्री पुतुल कुमार,खेल मंत्री श्रेया कुमारी,उपखेलमंत्री वर्षा कुमारी,बागवानी मंत्री निधि कुमारी,उप बागवानी मंत्री कोमल कुमारी...