घाटशिला, मई 21 -- मुसाबनी। बी डी एस एल सरस्वती शिशु/ विद्या मन्दिर में बुधवार को बाल संसद पदाधिकारियों के लिए चुनाव कराये गए। चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराई गई, जिसमें कक्षा षष्ठ से कक्षा दशम तक के छात्र छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह चुनाव विद्यालय स्तरीय बाल संसद के अध्यक्ष, सचिव एवं सेनापति पद के लिए गुप्त मतदान द्वारा कराया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कक्षा दशम की छात्रा नंदिता कर, रीमा नायक, देवयनी दास, छात्र गौरव मुंडा, शिव शंकर, सचिव पद के लिए सितामणि, सूर्यकांत, गगन, रोहित कर्मकार एवं सेनापति पद के लिए ज़ोया आफरीन, रतन एवं बलभद्र ने अपनी उम्मीवारी पेश किया। झारखंड की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए इनके विभिन्न चुनाव चिन्ह कलम, हाथी, मोर, आम, केला आदि दिए गए थे। चुनाव प्रक्रिया सुचारु रूप से सम्पन्न ...