लोहरदगा, मई 10 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो प्रखण्ड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को नवगठित बाल संसद के सभी अधिकारियों को शपथ दिलाई गई। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने शपथ दिलाते हुए कहा कि विद्यालय स्तर पर लोकतान्त्रिक मूल्यों की स्थापना करना और लोकतंत्र के विषय में जागरूकता लाना बाल संसद का पहला उद्देश्य है। शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों में आप सभी सक्रियता से अपने दायित्व का निर्वहन करना आपका कर्तव्य है। बाल संसद बच्चों को अपने स्कूल, समाज, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कला, संस्कृति के अलावा अपने अधिकारों पर खुलकर बात करने का मौका देती है। जिससे सशक्त और सुशिक्षित समाज का निर्माण होता है। अपने विचारों को व्यक्त करने का अधिकार के साथ बाल संसद बच्चों को अपने विचारों को व्यक्त करने का एक मंच प्रदान करती है। बच्चे स...