बिहारशरीफ, मई 3 -- बाल संसद की प्रधानमंत्री संजना, तो जयरानी बनी शिक्षा मंत्री चंडी प्रखंड के जैतीपुर प्राथमिक विद्यालय में हुआ बाल संसद का गठन फोटो : जैतीपुर स्कूल : चंडी प्रखंड के जैतीपुर प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को बाल संसद में चयनित विद्यार्थी। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड के जैतीपुर प्राथमिक विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शनिवार को बाल संसद का गठन किया गया। प्राचार्य रौशन कुमार ने बताया कि सर्वसम्मति से पाचवीं कक्षा की छात्रा संजना कुमारी को प्रधानमंत्री तो जयरानी को शिक्षा मंत्री बनाया गया। चौथे कक्षा के छात्र कुणाल कुमार को उपप्रधानमंत्री तो शिवम कुमार को उपशिक्षा मंत्री बनाया गया। पांचवीं कक्षा की छात्रा शिवानी कुमारी को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री तो वर्ग तीन के छात्र रॉकी कुमार को उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री,...