नवादा, मई 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के राजेन्द्र नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद का गठन किया गया। बाल संसद का गठन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जतिन कुमार के नेतृत्व में किया गया। मौके पर सभी शिक्षकों पंकज कुमार, कुमारी अंजुला, राखी कुमारी, मो.शाहनवाज, वीणा कुमारी व दीप्ति कुमारी की मौजूदगी रही। ईवीएम मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से हुए चुनाव में प्रिया कुमारी प्रधानमंत्री जबकि गोलू कुमार उप प्रधानमंत्री चुने गए। श्रेयांश जैन शिक्षा मंत्री और रचना पांडेय उप शिक्षा मंत्री चयनित हुए। मंगल कुमार स्वच्छता मंत्री जबकि रिशु कुमार उप स्वच्छता मंत्री, श्रेयांजलि जैन खेल मंत्री और पीयूष कुमार उप खेल मंत्री चुने गए। नंदनी कुमारी उपस्थिति व संपर्क मंत्री जबकि अमित कुमार उप उपस्थिति व संपर्क मंत्री चुने गए। चांदनी कुमार...