जहानाबाद, अप्रैल 19 -- कुर्था,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निघवा में बाल संसद एवं मीना मंच का गठन मतदान के माध्यम से किया गया। बाल संसद चुनाव में हिमांशी कुमारी को प्रधानमंत्री, आदर्श कुमार को उप प्रधानमंत्री, नंदनी कुमारी शिक्षा मंत्री, निक्की कुमारी स्वास्थ्य मंत्री एवं रामकुमार बागवानी एवं खेल मंत्री के रूप मे चयनित हुए। प्रधानाचार्य डॉ.वीरेंद्र प्रसाद भास्कर ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। मतदान को लेकर बच्चों में उत्साह देखते ही बनता था। प्राचार्य ने बताया कि बाल- संसद का गठन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में जीवन कौशल का विकास करने, नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने तथा विद्यालय को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए बा...