सिमडेगा, सितम्बर 8 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। एसएस प्लस टू हाई स्कूल में सोमवार को बाल संसद एवं विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयास से समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य लक्ष्मीनारायण सिंह ने की। मौके पर प्राचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विज्ञान विभाग को राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में चयन के लिए बधाई दी। साथ ही खेल विभाग के विद्यार्थियों को जिला स्तर पर पांच पदक जीतने की शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के प्रधाध्यापक ने क्लास 10 तथा 12 के छात्रों को बधाई दी जिन्होंने कहा कि इस वर्ष विद्यालय को डिस्ट्रिक्ट के टॉप 10 के साथ साथ स्टेट के टॉप 10 रैंकिंग में अपना स्थान बनना है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धियां विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयास का प...