मुजफ्फरपुर, मई 24 -- साहेबगंज। विशुनपुर कल्याण पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय भलुही खान में शनिवार को बाल संसद का गठन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री दीपाली कुमारी, उपप्रधानमंत्री किशन कुमार, शिक्षा मंत्री शिवम कुमार, मंत्री चांदनी कुमारी, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री मनीष कुमार, मंत्री प्रिया कुमारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री सोनामिका कुमारी, जल एवं कृषि मंत्री अनुपमा कुमारी, मंत्री साक्षी कुमारी, विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री रविरंजन कुमार, मंत्री रोशन कुमार चुने गए। प्रधानाध्यापक सूरज कुमार ने बताया कि बाल संसद का गठन होने से स्कूल में शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...