पाकुड़, सितम्बर 9 -- जिले में मिशन वात्सल्य योजना के तहत बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को सूचना भवन सभागार में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा, उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना और बाल संरक्षण तंत्र को और सशक्त बनाना है। पहले दिन प्रतिभागियों को बच्चों के अपराध संबंधी रुझान, बच्चों के अधिकार, शिक्षा और स्वास्थ्य, परिवार व समुदाय में संरक्षण, बाल तस्करी की रोकथाम जैसे विषयों पर जानकारी दी गयी। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ब्यास ठाकुर, पीओआईसी शमा परवीन, सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान रांची की निदेशक अभिलाषा मिश्रा सहित अन्य ने उपरोक्त बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। यह प्रशिक्षण 12 सितंबर तक अलग-अलग सत्र में जारी रहेगा।

हिंद...