संभल, मई 23 -- खंड विकास अधिकारी ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को ब्लॉक कार्यालय में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुई। इसमें बालकों को बाल संरक्षण एवं सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश, पालन पोषण करने, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह, परिवार की देख-रेख पाने, हिंसा व दुर्व्यवहार से बचने और सरक्षंण जैसे विषयों पर चर्चा की गई। सीडीपीओ कार्यालय से अनमोल ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं बाल संरक्षण एवं कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित समीक्षा करने को कहा। संरक्षण अधिकारी तेजपाल यादव ने सरकारी योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल विवाह, बाल श्रम आदि की जानकारी दी तथा संकट की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 112, 1076, 108, 102 आदि के प्रयो...