चक्रधरपुर, मई 23 -- गोईलकेरा, संवाददाता। बाल संरक्षण सहायता कार्यालय एवं सीटीडी चाइल्ड फंड इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को गोईलकेरा प्रखंड सभागार में जिलास्तरीय बाल संरक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार आधारित बच्चों क़ी देखभाल एवं खुशहाल परिवार विषय पर चर्चा की गई। कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ विवेक कुमार, जिला बाल संरक्षण कार्यालय सहायता केंद्र से संरक्षण पदाधिकारी डा. कृष्णा कुमार तिवारी, यूनिसेफ के तकनीकी सहायक अनिरुद्ध सरकार, चाइल्ड फंड सी टी डी से जॉन वीरेंद्र लकड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर बीडीओ ने कहाकि प्रखंड में बाल तस्करी की समस्या को दूर करने के लिए समाज की प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना जरुरी हैं। प्रत्येक परिवार की जिम्मेदारी है की वो अपने बच्चों को स्नेह, प्यार और भावनात्मक दृष्टिकोण अपनाते हु...