जमुई, अप्रैल 14 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा प्रखंड के सबलबीघा पंचायत अंतर्गत बसबुट्टी गांव के नवीन प्राथमिक विद्यालय में परिवार विकास/चाइल्ड फंड इंटरनेशनल के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें समन्वयक रामवृक्ष महतो ने बताया कि किसी भी गांव में समुदाय के लोगों एवं स्वयंसेवकों की भूमिका अहम होती है। गांव स्तर पर बाल संरक्षण प्रणाली को मजबूत कर जागरूक कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। बाल संरक्षण प्रणाली एक ऐसी प्रणाली है जो बच्चों के शोषण, हिंसा और उपेक्षा से बचाने के लिए काम करती है। इसका उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके सुरक्षित और स्वस्थ विकास को सुनिश्चित करना है। समुदाय आधारित बाल संरक्षण प्रणाली स्थानीय स्तर पर कार्रवाई करने में मदद करती है, जो बच्चों के संरक्षण में अधिक प्रभावी होता है। ज...