बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- बाराबंकी। संवाद सामाजिक संस्थान और एक्सेस टू जस्टिस के सहयोग से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगर में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी और बाल यौन शोषण जैसे गंभीर मुद्दों पर एक संयुक्त स्टेकहोल्डर बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, मीडिया और विधि विशेषज्ञों ने सक्रिय सहभागिता की। बैठक में केंद्र सरकार के 100 दिवसीय विशेष अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई और इसे स्थानीय स्तर पर जन आंदोलन के रूप में मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने कहा कि नियमित स्कूल उपस्थिति बाल श्रम को रोकने की कुंजी है। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्याम त्रिपाठी ने बाल विवाह रोकथाम में पंचायतों की अहम भूमिका पर जोर दिया। श्रम प्रवर्...