गोंडा, जुलाई 26 -- बालपुर।अपराजिता सामाजिक समिति के तत्वाधान में न्याय तक पहुँच कार्यक्रम के अंतर्गत बाल संरक्षण के मुद्दों पर जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राजकुमार सीताराम इंटर कालेज के प्रबंधक धीरेन्द्र कुमार उर्फ़ बडकऊ तिवारी ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के साथ मिलकर समिति द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी एवं बाल यौन शोषण जैसे गंभीर विषयों पर बच्चों एवं समुदाय को जागरूक किया गया। रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में पोस्टर और जागरूकता संदेश लिए हुए जोरदार नारे लगाए, जिससे स्कूल परिसर और आस-पास का क्षेत्र जागरूकता के संदेश से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षण सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा उपायों तथा सहायता प्राप्त करने के तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पवन कु...