पाकुड़, सितम्बर 8 -- पाकुड़। जिले में मिशन वात्सल्य योजना के तहत बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा, उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना और बाल संरक्षण तंत्र को और सशक्त बनाना है। इस पहल से जिले में कार्यरत बाल संरक्षण से जुड़े कर्मियों की दक्षता बढ़ेगी और संवेदनशील मुद्दों पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी। विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षण में बाल संरक्षण अधिकारी, चाइल्डलाइन प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, बाल कल्याण समिति सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के प्रतिनिधि समेत विभिन्न संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा। बहु-हितधारकों के लिए आयोजित यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 से 12 सितंबर 2025 तक पाक...