गोंडा, जुलाई 9 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर के अयोध्या रोड स्थित बाल संरक्षण गृह से सोमवार की रात तीन बाल अपचारी शौचालय की खिड़की का पेंच खोलकर बगल के बिल्डिंग की छत से होते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने पर बाल सुधार गृह प्रशासन में हड़कंप मच गया। मंगलवार पूरा दिन पुलिस गोपनीय तरीके से उनको ढूंढती रही लेकिन मामले को लीक नहीं होने दिया। इसी बीच बगल के जनपद बहराइच से एक आरोपी को पुलिस ने दबोच भी लिया। बुधवार सुबह बाल संरक्षण गृह पर गतिविधि बढ़ने पर लोगों को शंका हुई, बाद में तीन बाल अपचारियों के फरार होने का मामला सामने आया। बताया जाता है कि आपराधिक मामले में तीनो बाल अपचारियों को शहर के अयोध्या मार्ग स्थित पराग डेरी के पास बाल संरक्षण गृह में लाया गया था। सोमवार की देर रात तीनों नित्यक्रिया के लिए शौचालय गए थे, इसी बीच शौचालय की खिड़की का पेंच ...