रांची, जुलाई 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची पुलिस की ओर से बाल संवेदनशील पुलिसिंग ज्ञान दृष्टिकरण और अभ्यास विषय पर एसएसपी कार्यालय में कार्यशाला हुई। कार्यशाला का उद्देश्य विशेष किशोर पुलिस इकाइयों (एसजेपीयू) को बाल संरक्षण के प्रति अधिक संवेदनशील और प्रभावी बनाना था। कार्यशाला का आयोजन रांची पुलिस विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से एवं सेंटर फॉर चाइल्ड राइट्स (सीसीआ), नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची के तकनीकी समर्थन से किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न थानों से आए 46 बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों (सीडब्ल्यूपीओ) ने भाग लिया। एसएसपी ने सभी थानों को बाल मित्र थाना के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। तीन दिनों के भीतर प्रगति रिपोर्ट साझा करने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका केवल कानून लागू ...