सीवान, अगस्त 1 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर जिला स्थित स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सभागार में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजकुमार सिंह ने किया। वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनुभव कुमार एवं बाल कल्याण समिति के प्रिया भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राएं व आम जनता के द्वारा विभिन्न प्रश्न पूछे गए इसका निदान करते हुए जवाब दिया गया। कार्यक्रम में बताया कि मानव तस्करी में विशेषकर महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया जाता है। तस्कर इन्हें नौकरी, पैसे और बेहतर जीवन का प्रलोभन देकर फंसाते हैं। इसके बाद पीड़ितों का यौन शोषण किया जाता है ...