आरा, सितम्बर 11 -- बड़हरा,संवाद सूत्र। प्रखंड कार्यालय में जिला बाल संरक्षण इकाई व मिरेकल फाउंडेशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में बाल संरक्षण के विभिन्न हितधारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बाल संरक्षण से संबंधित अधिनियमों, नियमावली आदि के प्रमुख प्रवधानों, समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने व परिवार आधारित वैकल्पिक देखभाल की महता से प्रतिभागियों को अवगत कराने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया था। उद्घाटन बीडीओ मोहित भारद्वाज ने किया। उन्होंने इस मौके पर सभी प्रतिभागियों का स्वागत व उत्साहवर्धन करते हुए प्रशिक्षण में मिले सीख को आत्मसात करते हुए अपने कार्यों में लागू करने की सलाह दी। उन्होंने मिरेकल फाऊंडेशन इंडिया को धन्यवाद दिया और कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम ...