धनबाद, जुलाई 18 -- धनबाद। बाल संरक्षण इकाई में चार पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं। धनबाद में संविदा के आधार पर सभी नियुक्तियां होंगी। मिशन वात्सल्य के तहत बहाली निकाली गई है। बाल संरक्षण इकाई की ओर से रिक्तियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, जिसमें पीजी से लेकर 12वीं पास तक को मौका दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोटेक्शन ऑफिसर से लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर बहाल होंगे। बहाली से संबंधित जिले की ऑफिशियल बेवसाइट धनबाद एनआइसी में अपलोड किया गया है। यहां योग्यता के साथ आवेदन करने की प्रक्रिया की विवरणी भी दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। प्रोटेक्शन ऑफिसर के लिए आयु सीमा 30 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि शैक्षणिक योग्यता पीजी सोशल वर्क, सोशियोलॉजी, चाइल्ड डेवलपमेंट, ह्यूमन राइट्स, बाल विकास, साइ...