पूर्णिया, अगस्त 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया की सहायक निदेशक बेबी रानी के भागलपुर स्थानांतरण के बाद पर्यवेक्षण गृह के सभागार में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पर्यवेक्षण गृह के आवासित किशोरों ने विदाई गीत की प्रस्तुति के साथ की। किशोरों ने सहायक निदेशक को हस्तशिल्प स्वनिर्मित उपहार भेंट किए । कार्यक्रम में उपस्थित किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी संजय कुमार सरोज ने बेबी रानी के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताया। इनके कार्यकाल को याद करते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुमित प्रकाश ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि सहायक निदेशक के कार्यकाल में बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। पर्यवेक्षण गृह पूर्णिया के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार न...