बिहारशरीफ, मार्च 20 -- बाल संरक्षण इकाई : जागरूकता रथ को किया गया रवाना फोटो : रथ : शहर के कागजी मोहल्ला से बुधवार को बाल संरक्षण इकाई के जागरूकता रथ को रवाना करते जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नितेश कुमार बिहारशरीफ एक संवाददाता । राज्य सरकार द्वारा समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं । लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को शहर के कागजी मोहल्ला से बाल संरक्षण इकाई द्वारा जागरूकता रथ को रवाना किया गया । जिला बाल संरक्षण के सहायक निदेशक नितेश कुमार ने कहा कि रथ के माध्यम से परवरिश योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, ट्रांसजेंडर कल्याण योजना, बाल सहायता योजना और दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान करना, अनाथ बच्चों की देखभाल सुनि...