पौड़ी, मई 6 -- जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने वात्सल्य योजना के तहत संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अफसरों को बाल अधिकारों की सुरक्षा, पुनर्वास और समुचित विकास के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि कोई भी बच्चा शैक्षणिक, सामाजिक या मानसिक रूप से उपेक्षित न रहे। साथ ही उन्होंने बेसहारा, बाल श्रमिक व सड़क पर जीवन यापन करने वाले बच्चों की पहचान करने के लिए सर्वे करने के निर्देश भी दिये। कहा कि कठिन परिस्थितियों में फंसे बच्चों के पुनर्वास हेतु विशेष कार्य योजना बनाएं और बाल संरक्षण आधारित जीआईएस मैपिंग कराने के साथ शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बेसहारा बच्चों की पहचान करें...