सासाराम, फरवरी 21 -- सासाराम, निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार व पैरवी के संयुक्त तत्वावधान में डेहरी में बाल संरक्षण, कानूनी सहायता और सामुदायिक भागीदारी पर आधारित पारा लीगल स्वयंसेवकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन डेहरी नगर परिषद की मुख्य पार्षद शशि कुमारी, जिला प्रोबेशन पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता शशि शर्मा, डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय उर्फ मुटुर पांडेय, चिकित्सक डॉ. निर्मल कुमार सिंह, बाल कल्याण समिति सदस्य ददन पांडेय व पैरवी के कार्यक्रम अधिकारी दीनबंधु वत्स ने संयुक्त रूप से किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...