मऊ, अगस्त 2 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक इलामारन, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह सहित अधिकारियों के साथ बाल संप्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए सुरक्षा ऑडिट भी की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाल संप्रेक्षण गृह में बंद बच्चों से वहां की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। संबंधित को निस्तारण के निर्देश दिए। चिकित्सकीय टीम ने किशोरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बच्चों का उनकी योग्यता के अनुसार नामांकन कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संप्रेक्षण गृह में बंद किशोरों ने शौचालय की बेहतर साफ-सफाई, बंद पड़े कूलर एवं पंखों को ठीक कराने सहित अन्य समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को समस्याओं क...