प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयाग व्यापार मंडल एवं गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा, खुल्दाबाद के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए करेलाबाग स्थित कुष्ठ रोगी सेवा आश्रम में निवास कर रहे रोगी भाई-बहनों एवं बच्चों तथा खुल्दाबाद स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चों को फल, मिठाई और बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान आश्रम और बाल संप्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। आयोजकों ने सभी से आत्मीय संवाद करते हुए उनके स्वास्थ्य और जरूरतों की जानकारी भी ली। दो दशकों से निरंतर प्रयाग व्यापार मंडल और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राणा चावला ने कहा कि समाज की मुख्...