मऊ, अगस्त 19 -- मऊ। जिलाधिकारी की पत्नी आकांक्षा समिति की अध्यक्ष प्रीति मिश्रा ने मंगलवार को बाल संप्रेक्षण गृह में किशोर बंदियों के ऑनलाइन शिक्षा के लिए क्लास का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर ऑनलाइन शिक्षा के लिए एलईडी टीवी का रिमोट दबाकर शुभारंभ भी किया। साथ ही बंदियों को खेल किट सामग्री का वितरण किया। साथ ही गलतियां सुधार जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। बाल संप्रेक्षण गृह के बंदियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष प्रीति मिश्रा ने कहा कि जीवन में सभी से गलतियां होती हैं। उस गलतियों को सुधार कर हमें अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। कहा कि यहां पर उपस्थित आप सभी बच्चे जिस शिष्टाचार के साथ बैठे हैं एवं अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं न...