धनबाद, अगस्त 15 -- अलकडीहा। गोलकडीह आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर बाल राधा श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय के नन्हें मुन्हें बच्चें राधा और श्री कृष्ण के मनमोहक पोशाक में प्रतियोगिता में शामिल हुए। मईया मोरी मैं नहीं माखन खाओं.. कान्हा ने मारी मटका तोड़ दी.. ,आदि राधा कृष्ण के मुंह से निकले स्वर सुनकर लोग गदगद हो गए। प्राचार्य उमेश कुमार रवानी ने नन्हे मुन्ने बच्चे बाल गोपाल को धन्यवाद दिए । एवं शिक्षक गण गणेश चटर्जी, मनोज कुमार सिंह, केशव कुमार तिवारी,अरविंद पाण्डेय,मो. नसीम खान, उर्मिला विश्वकर्मा, बंदना कुमारी, सुलेखा कुमारी, इंदु सिंह, तनवीर आलम, सुनील कुमार रवानी, अमित कुमार सिंह, पंकज कुमार रवानी, मदन मोहन मुखर्जी, नेहा,राखी आदि थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...