जमुई, मार्च 19 -- चकाई, सीएसीएल के बैनर तले बाल श्रम दूर करने को लेकर विभिन्न संस्थाओं के बीच चकाई प्रखंड अंतर्गत परमार्थ उत्सव प्लेस में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यक्त्रम की अध्यक्षता परिवार विकास जमुई के सचिव भावानंद सिंह ने की। इस मौके पर श्री सिंह ने बच्चों के विकास को लेकर विभिन्न जानकारियां उपस्थित संस्था कर्मियों के बीच रखी. साथ ही श्री सिंह ने कहा कि बच्चों का मेनिफेस्टो तैयार कर नेताओं को दें जिससे बच्चों का विकास हो सके। वहीं कार्यक्त्रम के बतौर मुख्य अतिथि सीएसीएल के डायरेक्टर नवलेश सिंह ने कहा कि बाल श्रम विमुक्त करने का अभियान सीएसीएल चला रही है।जिससे सुदूरव्रती इलाकों के गरीब तबके के बच्चे को बाल श्रम से विमुक्त कर सही मार्ग पर ले जाया जा सके।बाल श्रम को दूर करने हेतु बच्चों में शिक्षा जरूरी है तभी बाल श्रम विमुक्त...