बक्सर, जून 6 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। बाल श्रम उन्मूलन को लेकर डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह सख्त हैं। डीएम के निर्देश पर शहर में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बक्सर सदर, चौसा, राजपुर, इटाढ़ी उपस्थित थे। धावा दल एवं नगर थाना बक्सर के संयुक्त समन्वय से अभियान चलाया गया। बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया। समिति के आदेश पर तीनों बालकों को बालगृह में आवासित कराया गया है। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बालकों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। साथ ही नियोजको पर एफआईआर करने की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...