बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- बाल श्रम समाज पर धब्बा, धावा दल करेगा कार्रवाई बाल श्रम निषेध दिवस पर निकली प्रभात फेरी फोटो: प्रभात फेरी: बाल श्रम निषेध दिवस पर आयोजित प्रभात फेरी में श्रम अधीक्षक व अन्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बाल श्रम समाज के लिए कलंक है और इसे जड़ से मिटाना होगा। यह संकल्प बुधवार को बाल श्रम निषेध दिवस पर लिया गया। श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि जिले में बाल श्रम रोकने के लिए धावा दल गठित किया गया है, जो बच्चों से काम कराने वालों पर कार्रवाई करेगा। प्रखंड स्तर पर भी ऐसे दल बनाए गए हैं। बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम विभाग और आइडिया के संयुक्त तत्वावधान में कार्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसे श्रम अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि बाल श्रम को समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर प...