अल्मोड़ा, जून 15 -- रानीखेत। गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में तमाम कार्यक्रम हुए। चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, सौनी की मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रधानाचार्या गीता पवार की देखरवख में बाल श्रम से संबंधित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, नृत्य- नाटिका तथा भाषण प्रस्तुत किए गए। बाल श्रम निषेध से संबंधित नृत्य- नाटिका संगीता उप्रेती तथा नेहा रावत द्वारा तैयार किया गया था। छठी, सातवीं तथा आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अलग-अलग किरदारों में बाल श्रम के दुष्प्रभाव और उनसे होने वाली हानि के बारे में बताया। संचालन काव्या डोगरा तथा पलक पाठक ने किया। गीता पवार, रितु कुवार्बी, मनीषा रावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर रमा मा...