बांका, जून 13 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बिहार को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार, बीएओ विनय कुमार पाठक, बीएओ सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राहुल कुमार, कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, आवास पर्यवेक्षक वैभव विकास समेत प्रखंड एवं अंचल के कर्मचारियों ने बिहार को बाल श्रम मुक्त बनाने की शपथ ली। अधिकारियों ने किसी भी रूप में बाल श्रम का समर्थन नहीं करने तथा उसे बढ़ावा नहीं देने के अलावा व्यक्तिगत जीवन या पेशेवर जीवन में 14 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चों से काम नहीं कराने की शपथ ली। उन्होंने समाज में बाल श्रम के विरुद्ध आम लोगों को जागरूक करने का भी संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...