लखनऊ, मई 22 -- -यूपी को 2027 तक बाल श्रम मुक्त करने को कई विभागों के संग मुहिम चलाएगा श्रम विभाग -अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम प्रतिषेध दिवस पर 12 जून को लखनऊ में होगा कार्यक्रम लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश को 2027 तक बाल श्रम मुक्त कराने को श्रम विभाग द्वारा राज्य कार्ययोजना तैयार की गई है। प्रमुख सचिव श्रम एमके सुन्दरम की अध्यक्षता में आहूत बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न विभागों के समन्वय व सहयोग से ही 2027 तक प्रदेश को बाल श्रम मुक्त किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हो सकता है। अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम प्रतिषेध दिवस के मौके पर 12 जून को लखनऊ में कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया। इसमें मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया जाएगा। सभी जिलों में टास्क फोर्स भी गठित होगी। बैठक में श्रमायुक्त मार्केण्डेय शाही द्वारा प्रदेश में बाल श्रम की स्थिति के स...