हाथरस, जून 13 -- कलक्ट्रेट सभागार में बाल श्रम निषेध दिवस पर हुई गोष्ठी हाथरस। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर कलक्ट्रेट सभागार में डीएम की मौजूदगी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान बचपन बचाओ शिक्षा दिलाओ एंव जिले को बाल श्रम मुक्त करने के लिए जागरुक प्रचार रैली का आयोजन किया गया। डीएम राहुल पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कलक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम बाल श्रम अधिनियम की जानकारी दी गई। लोगों से अपील की गई कि बच्चों से बाल श्रम न कराएं। शिक्षा से जोड़ें जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष बबिता अग्रवाल, सदस्य भानु प्रताप सिंह द्वारा निराश्रित बच्चों अवमुक्त कराए बच्चों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर नरेंद्र कुमा, व...