बागेश्वर, मई 8 -- बागेश्वर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बाल श्रम के रोकथाम को लेकर को जागरूकता रैली आयोजित की गई। प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर नुमाइश खेत मैदान से रवाना किया। इस अवसर पर श्रम विभाग,चाइल्ड वेलफेयर समिति के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जागरूकता रैली में नगर क्षेत्र के तीन विद्यालय छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे को श्रम में शामिल नहीं होने को लेकर विभिन्न प्रकार के पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। 14 वर्ष आयु से कम बच्चों को उनके माता-पिता द्वारा उसे स्कूल भेजने की भी अपील की गई। वही रैली को रवाना करते हुए प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में बाल श्रम और बाल विवाह रोकने को लेकर सभी को अप...