गोरखपुर, जून 13 -- गोरखपुर। उप्र सरकार की ओर से 12 जून से 17 जून 2025 तक अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस क्रम में दूसरे दिन शुक्रवार को अटल आवासीय विद्यालय पिपरा, सहजनवा में दोपहर एक बजे अध्ययनरत दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 10 की निक्की गुप्ता, अनुपमा निषाद एवं नवनीत कुमार ने बाल श्रम उन्मूलन के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं मण्डलीय तकनीकी रिसोर्स पर्सन यूनीसेफ शैलेष प्रताप सिंह ने बाल श्रम उन्मूलन के सम्बन्ध में श्रम विभाग के अधिनियमों, विभिन्न विभागों द्वारा बच्चों के लिए संचालित योजनाओं - बाल श्रमिक विद्या योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं स्पान्सरशिप योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर अटल आवासीय...