अयोध्या, जून 18 -- मवई। विश्व बाल श्रम निषेध सप्ताह के आखिरी दिन अटल आवासीय विद्यालय अमराई गांव में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को बाल श्रम पर रोकथाम के लिए जागरुक किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को बाल एवं किशोर श्रमिक प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम- 1986 के बारे में कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई। शिक्षारत बालक एवं बालिकाओं ने बाल श्रम से संबंधित नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को तागरूक किया। जिला श्रम अधिकारी एनके चौधरी ने बताया कि विश्व बालश्रम निषेध सप्ताह 12 से 17 जून तक मनाया जाता है। इस दौरान अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके नारायणन, जिला कोऑर्डिनेटर पल्लवी दीक्षित, संस्था की जिलाध्यक्ष कविता मिश्रा व अन्य मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...