चक्रधरपुर, जून 15 -- बंदगांव। बाल श्रम निषेध दिवस पर सामाजिक संस्था अस्पायर द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में बंदगांव प्रखंड के बाल अधिकार सुरक्षा मंच के अध्यक्ष तीरथ जामुदा और प्रखंड के समन्वयक राम प्रकाश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। जन जागरूकता अभियान में मोटर साइकिल जुलुस के साथ घाटी निचे के सभी छह पंचायत में भ्रमण किया। इस दौरान जगह -जगह नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रम एवं बाल विवाह के दुष्प्रभाव के बारे बताया गया। साथ ही सभी बच्चों को स्कूल भेजनें का आग्रह किया गया। इस मौके पर बाल अधिकार सुरक्षा मंच के अध्यक्ष तीरथ जामुदा ने बताया कि सभी बच्चों को स्कूल भेजना है। बच्चों को पढ़ाना और अच्छे नागरिक बनाना हर माँ, बाप का उत्तरदायित्व है। पढ़ने उम्र में बाल श्रम नहीं कराना है, ये कानून...