संभल, जून 13 -- अंतराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को नगर पालिका के सभागार में जनजागरूकता गोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर कुमार सोनी सिटी मजिस्ट्रेट ने की। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह सहायक श्रमायुक्त ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बाल श्रम उन्मूलन के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। कमल कौशल वार्ष्णेय अध्यक्ष आईआईए ने बाल श्रम उन्मूलन के लिए उद्योगपतियों के पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया। तनेज कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अपने विभाग की बालकों एवं समाज कल्याण के हितलाभ संबंधी विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने विभाग द्वारा की जा रही प्रवर्तन की कार्यवाही के अनुसार बालकों के पुनर्वासन हेतु विशेष बल देने को कहा। विनोद कुमार शर...