भभुआ, जून 12 -- अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध तथा श्रम अधिकार दिवस पर इटाढ़ी में कार्यक्रम हर पंचायत से एक श्रमिक को न्यूनतम मजदूरी के 402 व भाड़ा 100 रुपए दिए (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध तथा श्रम अधिकार दिवस पर इटाढ़ी स्थित संयुक्त श्रम भवन में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्घाटन डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह ने किया। उद्घाटन सत्र के बाद डीडीसी ने संयुक्त श्रम भवन परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी ने बाल श्रम जैसी कुरीतियों को समाज से पूरी तरह मिटाने में मदद करने की अपील श्रमिकों से की और इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया गया। उनके द्वारा बिहार सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं बिहार भवन एवं अन्य सन्नीर्माण निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की यो...